बिहार के NDA साकार में मंत्रियों को सौपें गए उनके विभागों की जिम्मेदारी, जानें- किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग?

बिहार :  बिहार में सीएम नीतीश की नेतृत्व एनडीए सरकार की गठन हो चुकी है. सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष नीतीश कुमार समेत सभी 15 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. ऐसे में आज सभी नए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. वहीं, इस बार भी गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास रखा है. इसके अतिरिक्त सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन और रिक्त विभागों का जिम्मा भी उनके पास ही है.

मंत्रियों की लिस्ट इस प्रकार है-

1. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को बनाया गया वित्त विभाग का मंत्री. इसके अतिरिक्त उन्हें वाणिज्यिक कर,पर्यावरण और जंगल, सूचान प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है.

2. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को पंचायती राज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अतिरिक्त उन्हें पिछड़ी जाति का उत्थान और ईबीसी कल्याण उद्योग विभाग की बागडोर सौंपी गई है.

3. जेडीयू नेता विजय चौधरी को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, शासक विकास विभाग, जल संसाधन विभाग और सूचना और प्रसारण विभाग के संसदीय कार्य का जिम्मा सौंपा गया है.

4. जेडीयू नेता बिजेंद्र यादव को फिर एक बार ऊर्जा विभाग के साथ निषेध योजना खाद्य और उपभोक्ता मामले के देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

5. मेवा लाल चौधरी को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

6. शीला कुमारी को ट्रांसपोर्ट विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

7. हम नेता संतोस मांझी लघु सिंचाई और SC / ST कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

8. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी को पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

9. बीजेपी नेता मंगल पांडे को इस बार स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सड़क और कला और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

10. अमरेन्द्र सिंह को कृषि सहयोगी और गन्ना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

11. राम प्रीत पासवान को पीएचईडी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

12. पहली बार मंत्री बने जीवेश कुमार को पर्यटन, श्रम और खनन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

13. राम सूरत को राजस्व और कानून विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

14. अशोक चौधरी को अल्पसंख्यक, पांच कल्याण, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग साथ ही भवन निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई.


Web Title : IN THE NDA REALIZATION OF BIHAR, THE RESPONSIBILITY OF THEIR DEPARTMENTS ENTRUSTED TO THE MINISTERS, WHICH MINISTER GOT WHICH DEPARTMENT?

Post Tags: