तेजप्रताप के घर न लौटने पर जेडी यू ने कसा तंज, तेजस्वी यादव को रामचरितमानस की दी नसीहत

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के घर न लौटने पर सत्ताधारी जेडी (यू) ने तंज कसते हुए तेजस्वी यादव को रामचरितमानस से नसीहत लेने को कहा है. जेडी (यू) ने तेजस्वी को रामचरितमानस की याद दिलाते हुए उन्हें भरत से सीख लेने की नसीहत दी है. जेडी (यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को कहा कि सत्ता गंवाने के बाद भी तेजस्वी की आत्मा नहीं जागी.  

अब उन्हें अपने बड़े भाई से भी आंख मिलाने से डर लगने लगा है. उन्होंने तेजस्वी को रामचरित मानस से सीख लेने की नसीहत देते हुए कहा, ‘याद कीजिए, जब छोटे भाई भरत को अयोध्या का राजा बनाया गया था, तब वह वनवास गए बड़े भाई राम को वन से वापस लाने गए थे. ’ जेडी (यू) नेता ने तेजस्वी को जाकर बड़े भाई को घर लाने की सलाह देते हुए कहा, ‘यही नैतिकता है. एक कोशिश तो कीजिए. ’ 

उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी एक नवंबर को पटना पारिवारिक (फैमिली) अदालत में दी है. इस मामले की पहली सुनवाई को लेकर तेजप्रताप 29 नवंबर को पटना पहुंचे लेकिन इसके बावजूद घर नहीं गए.  


Web Title : JDU COMMENTS ON TEJASHWI YADAV SAYS HE SHOULD LEARN FROM BHARAT OF RAMCHARITMANAS

Post Tags: