महागठबंधन से अलग रहेंगे जीतनराम मांझी, कहा अकेले लड़ेंगे चुनाव 

बिहार : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को महागठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया. मांझी ने कहा कि महागठबंधन से अलग होने का फैसला सिर्फ हमारा नहीं है. गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की जिसके बाद यह लगा कि महागठबंधन से अलग होना ही ठीक रहेगा.

महागठबंधन में रहने के दौरान हमने कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग की थी जिसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. साथी ही झारखंड विधानसभा चुनाव भी अपने दम पर लड़ने की बात कही. पूर्व सीएम ने कहा कि झारखंड विधानसभा का चुनाव पार्टी अकेले लड़ेगी. पार्टी किन-कन सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसकी घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी. पार्टी ने झारखंड चुनाव की जिम्मेवारी में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन को सौंपी है.

Web Title : JITAN RAM MANJHI TO BE SEPARATED FROM GRAND ALLIANCE, SAYS TO CONTEST ELECTIONS ALONE

Post Tags: