मिशन 22 के लिए जनसंपर्क अभियान चलाएगा कायस्थ महापंचायत- सुमीत श्रीवास्तव

अखिल भारतीय कायस्थ महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव ने कहा कि मिशन 22 का जो लक्ष्य लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महापंचायत चला है उसे सफल बनाने हेतु संगठन के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. जनसंपर्क अभियान के माध्यम से समाज के बीच जाकर मिशन 22 के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत 29-नवम्बर-2020 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में पटना में किया जाएगा. वहीं नरकटियागंज में जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिजीत श्रीवास्तव करेंगे. जनसम्पर्क अभियान के माध्यम से समाज के बीच मिशन 22 के उद्देश्य बताएगा तथा 2022 के नगर निगम चुनावों में कायस्थों की भागीदारी बड़े पैमाने पर हो इसकी अपील करेगा. आगे श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जनसम्पर्क 29-नवम्बर-2020 शुरू होकर यह अभियान 14-जनवरी-2021 तक चलेगा. संगठन के राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी तक इस जनसम्पर्क अभियान में समाज के लोगों से संपर्क करेंगे.

Web Title : KAYASTHA MAHAPANCHAYAT SUMEET SRIVASTAVA TO LAUNCH PR CAMPAIGN FOR MISSION 22

Post Tags: