श्रीमदभगवत  कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में कृष्ण बलराम लीला का हुआ वर्णन

पटना : श्रीमदभगवत  कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव, गायत्री मैरैज हाल, बजरंगपुरी गायघाट, पटना में कथा व्यास राकेश शास्त्री जी वृदांवन द्बारा भागवत कथा 6 ठे दिन भगवान के बाल लीलाओं का वर्णन, कृष्ण एवं बलराम का संदीपनी ऋषि के आश्रम शिक्षा ग्रहण, भगवान श्री कृष्ण की मथुरा लीला का विस्तार से वर्णन किया गया. साथ ही इस कलियुग में महामाया देवी दुर्गा की अर्चना पद्धति एवं उनकी करुणाशीलता का भी उल्लेख किया.

उन्होंने कृष्ण कथा के माध्यम से वर्तमान समाज में व्याप्त विसंगतियों एवं धार्मिक कट्टरता को अनुचित बताते हुए समाज की समरसता को बनाये रखने के लिए पारस्परिक सौहार्द एवं अध्यात्मिक ज्ञान को अत्यंत आवश्यक बताया.

इस महोत्सव में आचार्य केशव भारती दास जी(इस्कॉन देहरादून अध्यक्ष)संजय कुमार सिंह, संस्थापक, ब्रह्म बाबा सेवा एवं शोध संस्थान, निरोगधाम अलावलपुर, पटना भागवत कथा आयोजन समिति में मनोज सिंह, मुन्ना सिंह,रमाकांत गिरि, कुदंन प्रताप सिंह, अरुण सिंह, नरेश कुमार, प्रताप नरायण दास,रंटु सिंह,  धुर्व पुतुल, रीतेश सिंह, शशि सिंह, विजय कृष्ण, प्रेम, दिनेश कुमार, अवधेश सिन्हा, दिलीप कुमार झुन्नु, संजय कुमार, अवध किशोर सिन्हा,देव प्रकाश गिरि, सुवोध सिन्हा, ज्ञान यज्ञ संचालन में अपनी भूमिका योगदान कर रहे है.

Web Title : KRISHNA BALRAM LEELA DESCRIBES AT SRIMADBHAGAVAT KATHA GYAN YAGNA MAHOTSAV

Post Tags: