संत शिरोमणी रविदास की जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा

वैशाली : महनार प्रखंड, महनार नगर  क्षेत्र सहित महनार प्रखंड एवम् नगर के विभिन्न सरकारी विद्यालयो में संत शिरोमणि रविदास की 642 वीं जयंती धूम-धाम, श्रद्धा एवम् उल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर  प्रखंड के विभिन्न पंचायतो एवम् नगर के विभिन्न वार्डो में श्रद्धालुओं ने संत रविदास जी की पूजा अर्चना की.  

इस अवसर पर महनार प्रखंड के पहाड़पुर विशनपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलवा जयराम कुतुबपुर, नगर के मध्य विद्यालय बालक, मध्य विद्यालय डेढ़पूरा, मध्य विद्यालय जवाज़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुल्तानपुर, मध्य विद्यालय शाहपुर, सहित सभी प्राथमिक एवम् मध्य विद्यालयो में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पुरे श्रद्धा एवम् उल्लास के साथ मनाई गई.  

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों एवम् शिक्षको ने रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारो एवम् उनके द्वारा सामाजिक समरसता एवम् समाजीक उत्थान हेतु किये गए कृत्यों से बच्चों को अवगत कराया. इस अवसर पर महनार नगर के वार्ड संख्या 12 में रविदास एकता समिति द्वारा आयोजित जयंती समारोह का उद्घाटन पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने किया.  

समारोह में श्याम राय जदयू प्रखंड अध्यक्षजवाहर साह,सुरेश कुमार रंजन, विकाश कुमार रंजन, सुरेश दास आदि शामिल हुए. समारोह के उपरान्त रविदास एकता समिति  महनार के सचिव,अशोक राम,अध्यक्ष बिराज राम,वार्ड पार्षद,रीता देवी,प्रेम दास, सुरेश दास,रामप्रवेश दास, राजेन्द्र राम, श्रवण राम, महेश राम,सिकन्दर राम,अखिलेश राम के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकली गई.  

इस अवसर पर महनार नगर के पुरानी रोड स्थित रविदास टोला में, रविदास टोला देसराजपुर में, महनार प्रखंड के कुतुबपुर में, लावापुर रविदास टोला में, मुरौवतपुर  बंगाल स्थित रविदास टोला में,चमरहरा स्थित रविदास टोला में करनौति स्थित रविदास टोला सहित नगर एवम् प्रखंड के विभिन्न रविदास टोले में संत शिरोमणी रविदास की 642वीं जयंती मनाई गई.  

इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में सैंकड़ो की महिला,पुरुष और बच्चों की भीड़ के साथ बैंड बाजा और घोड़े शामिल हुए.

Web Title : SHOBHA YATRA ON BIRTH ANNIVERSARY OF SAINT SHIROMANI RAVIDAS

Post Tags: