नियम तोड़ा, मगर जुगाड़ ने भी बचाई हजारों जिंदगी

पटना : सांसद रामकृपाल यादव बुधवार को जुगाड़ की नाव से गिरकर डूबते-डूबते बचे. वैसे, जुगाड़ की नाव ने पटना के जल कर्फ्यू में एक तरह से एम्बुलेंस का ही काम किया है. दर्जनों डूबते को सहारा दिया. लाखों प्यासे तक पीने का पानी पहुंचाने में मदद की.  

साधन विहीन ही नहीं, साधन संपन्न लोगों को भी जलजमाव में जब भूख ने सताया तो जुगाड़ की नाव के सहारे ही सैकड़ों लोगों ने इससे खाना पहुंचाया. सैकड़ों लोग इसी के सहारे डूबने वाले पानी के बीच से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचे. वैसे ही, देश में बिहार की ´जुगाड़ टेक्नोलॉजी´ चर्चा में रहती है. तस्वीरों में देखिए, कैसे बोटों के बीच जुगाड़ की नाव एक हफ्ते पटना की लाइफ लाइन का हिस्सा रही.


Web Title : THE RULES WERE BROKEN, BUT JUGAD ALSO SAVED THOUSANDS OF LIVES

Post Tags: