भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर अचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का आरोप

देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर देवघर जिले के कुंडा थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दुबे पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 मई को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के कुंडा में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था.

इस दाैरान भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया था. इसकी शिकायत महागठबंधन की तरफ से की गई थी.

इसी आलोक में शनिवार को दुबे के खिलाफ कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की है.

Web Title : BJP CANDIDATE NISHIKANT DUBEY BOOKED FOR A PICKLE CODE VIOLATION, ACCUSES HIM OF MAKING PROVOCATIVE SPEECH