बैंक कर्मी का शव बंद खदान से बरामद, तीन दिनों से था लापता

रामगढ़. गिद्दी हनुमान चौक निवासी सह भारतीय स्टेट बैंक, मुंगेर (बिहार) मुख्य शाखा में बैंक पीओ के पद पर कार्यरत सुरेंद्र करमाली (27) का शव बुधवार को एक बंद खदान के जमे पानी में पड़ा हुआ पुलिस ने बरामद किया. सुरेंद्र करमाली रविवार से लापता थे और मंगलवार को बैंक सबेरिया जंगल से उनकी बाइक बरामद की गई थी.

पिता के अनुसार, सुरेंद्र रविवार की सुबह 10 बजे घर से घूमने के लिए बाइक से निकला था. पिछले दो माह से वह अपने कार्य पर नहीं जा रहा था और काफी परेशान रहता था. काफी पूछने पर उसने घरवालों को बताया था कि उसका अपने शाखा प्रबंधक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसकी शिकायत वह अपने उच्च पदाधिकारियों से की थी. साथ ही मुंगेर से गिद्दी आने के क्रम में ट्रेन में कुछ संदिग्ध लोगों ने भी उसे परेशान किया था.

रविवार के दिन एक व्यक्ति का लगभग साढ़े नौ बजे फोन आया था. इसके बाद सुरेंद्र घर से निकल गया था. सुरेंद्र करमाली की मां मालती देवी ने मंगलवार को गिद्दी पुलिस को एक लिखित शिकायत कर एसबीआई मुख्य शाखा बासुदेवपुर मुंगेर के मैनेजर व सहकर्मी पंकज सिंह राठौर पर अपहरण करने का आरोप लगाया है.

Web Title : BANK WORKERS BODY RECOVERED FROM CLOSED MINE, WAS MISSING FOR THREE DAYS

Post Tags: