सावधान आ रहा है बुलबुल तूफ़ान, ओड़िसा बंगाल और झारखंड में दिखेगा असर 

झारखण्ड : बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ बन रहा है. भारतीय माैसम विभाग की मानें, ताे इसका असर ओडिशा, बंगाल और झारखंड के कई हिस्साें में देखने काे मिलेगा. माैसम विभाग की मानें ताे अगर खाड़ी में बना चक्रवाती प्रवाह तूफान का रूप लेता है ताे यह साल का सातवां चक्रवाती तूफान होगा. अभी यह पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से 930 किलोमीटर, ओडिशा के पाराद्वीप से 820 किलोमीटर और अंडमान के माया बंदर से 370 किलोमीटर दूर है.

माैसम विभाग की मानें ताे 9 नवंबर से ओडिशा, बंगाल और झारखंड के कई शहरों के माैसम का मिजाज बदलेगा. जहां बादल छाएंगे, वहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हाे सकती है. ठंड का असर बढ़ेगा. बुलबुल तूफान के मद्देनजर ओडिशा के 14 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ने बंगाल की खाड़ी से लगे इन जिलों के कलेक्टर को हालात पर निगाह बनाए रखने के लिए कहा है. मछुआरों को भी 7 नवंबर की शाम तक वापस लौटने की चेतावनी दी गई है. बुलबुल तूफान का नाम पाकिस्तान ने दिया है.  
Web Title : BEWARE THE IMPACT OF BULBUL STORM, ODISHA IN BENGAL AND JHARKHAND

Post Tags: