मुख्यमंत्री रघुवर दास हजारीबाग में अवर निरीक्षको की परेड में हुए शामिल, कहा जनता के साथ मित्रवत व्यवहार निभाएं

हजारीबाग. नवनियुक्त पुलिस पदाधिकारी जनता के साथ मित्रवत व्यवहार रखकर अपना दायित्व निभाएं. आप जैसे युवा शक्ति की आपार शक्ति के सहयोग से सरकार झारखण्ड को भयमुक्त, अपराध मुक्त एवं उग्रवाद मुक्त बनाने के संकल्प को मजबूती मिलेगी. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हजारीबाग में आयोजित पुलिस अवर निरीक्षकों के पारण परेड समारोह में कही. उन्होंने कहा  राज्य को भयमुक्त व उग्रवाद मुक्त बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए झारखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में अपना योगदान दें. भयमुक्त, उग्रवाद मुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना सरकार की प्राथमिकता है.

आगे उन्होंने कहा झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षकों की बहाली पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त एवं विवादरहित तरीके से हुई है. यह वर्तमान सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी शासन का एक शानदार उदाहरण है, जिसके फलस्वरूप आज ढाई हजार पुलिस अवर निरीक्षकों की नियुक्ति हुई. जिसमें गरीब, किसान, मजदूर, छोटे व्यवसायी, अल्पसंख्यक समुदाय एवं जनजातीय समुदाय के बच्चों को भी उनके प्रतिभा के आधार पर पुलिस पदाधिकारी की नौकरी बिना किसी पैरवी या पहुंच के प्राप्त हुई हैै.

पारण परेड समारोह की कमान जितेन्द्र सिंह ने संभाला एवं सेकेंड इन कमांड में ज्योत्सना महतो थीं. इस अवसर पर कर्नल जेके सिंह एवं वंदना श्रीवास्तव ने अपनी ओजस्वी वाणी से पारण परेड में शमां बांधे रखा. मौके पर झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग के निदेशक टी कंडास्वामी ने आकर्षक परेड को कर्तव्य एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. इस मौके पर सांसद हजारीबाग जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल, अपर पुलिस महानिदेशक अनिल पालटा, आयुक्त हजारीबाग प्रमण्डल अरविंद कुमार, आरक्षी उप महानिरीक्षण पंकज कम्बोज, उपायुक्त डाॅ. भुवनेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल मौजूद थे.

Web Title : CHIEF MINISTER RAGHUWAR DAS ATTENDS PARADE OF INFERIOR INSPECTORS IN HAZARIBAGH, SAYS TO BE FRIENDLY WITH PUBLIC

Post Tags: