पतरातू में बोले सीएम हेमंत, झारखंड में पर्यटन से बढ़ाएंगे रोजगार; अनपढ़ों को भी मिलेगा काम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पर्यटन से रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. गुरुवार को पतरातू लेक रिसॉर्ट में वीआईपी गेस्ट हाउस के उद्धाटन के मौके पर सीएम ने उक्त बातें कहीं.

कम पढ़े-लिखे लोगों को भी मिलेगा रोजगार
उन्होंने कहा कि पतरातू में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से कम पढ़े-लिखे लोग भी पर्यटन से जुड़े रोजगार पा सकते हैं. यहां जल्द रोपवे व वाटर स्पोर्ट्स शुरू होगा. पतरातू से बस सेवा भी शुरू की जाएगी. इस मौके पर सीएम ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया. उन्होंने डल झील की चर्चा करते हुए कहा कि इससे कश्मीर में लाखों लोगों के रोजगार मिला है

एग्जिट पोल के सवाल पर नहीं दिया जवाब
कर्नाटक चुनाव के बाद आ रहे एग्जिट पोल से जुड़े सवाल पर सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप ज्यादा जानते हैं. इससे पहले उन्होंने लोगों से पतरातू डैम को साफ रखने का भी आह्वान किया. कहा-ऐसा नहीं होने पर सरकार के स्तर पर सख्त कारवाई होगी.

Web Title : CM HEMANT SAID IN PATRATU, TOURISM WILL INCREASE EMPLOYMENT IN JHARKHAND; ILLITERATE PEOPLE WILL ALSO GET WORK

Post Tags: