झारखंड में आज से नामांकन, पहले चरण की 13 में से 7 सीटें बीजेपी की दांव पर

झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. झारखंड के पहले चरण का चुनावी संग्राम नक्सल प्रभावित इलाकों में होगा. राज्य के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है, जो 13 नवंबर तक जारी रहेगी. नामांकन-पत्रों की जांच 14 नवंबर को होगी और 16 नवंबर तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है. पहले चरण की सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 दिसंबर आएंगे.

झारखंड के पहले चरण में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीटें शामिल है. इस चरण में झारखंड के उत्तर छोटा नागपुर इलाके की विधानसभा सीटें शामिल हैं.

पहले चरण में रामचंद्र चंद्रवंशी, सुखदेव भगत, राधाकृष्ण किशोर, शिवशंकर उरांव, चमरा लिंडा, केएन त्रिपाठी, भानु प्रताप शाही, गिरिनाथ सिंह, सत्येंद्र नाथ तिवारी जैसे दिग्गज नेताओं के बीच सियासी संग्राम देखने को मिलेगा.

बता दें कि पहले चरण की जिन 13 विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उसमें 2014 के चुनाव में सात विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. जबकि दो सीटें पांकी और लोहरदगा ने जीती थी. इसके अलावा हुसैनाबाद सीट पर बसपा, भवनाथपुर सीट नौजवान संघर्ष मोर्चा और डाल्टनगंज सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीता था. इसमें हुसैनाबाद से जीते बसपा के शिवपूजन कुशवाहा ने पार्टी छोड़कर बीजेपी के सहयोगी एजेएसयू का दामन थाम लिया है.   


Web Title : IN JHARKHAND, 7 OUT OF 13 SEATS IN THE FIRST PHASE OF NOMINATIONS BEGIN TODAY.

Post Tags: