झारखण्ड में लोजपा भाजपा से अलग अकेले 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव 

रांची. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा से अलग होकर अकेले 81 में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. लोजपा ने भाजपा से संथाल परगना के जरमुंडी विधानसभा समेत 6 सीटों की मांग की थी, पर भाजपा की ओर से इन सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार दिया गया. इसके बाद साेमवार को ही लोजपा ने यह मन बना लिया था कि वह अकेले चुनाव मैदान में आ सकती है.

मंगलवार को चिराग पासवान ने इसकी अधिकारिक घोषणा भी कर दी. 2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आजसू और लोजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. राज्य 81 सीटों में से 72 सीटों पर भाजपा, 8 पर आजसू और शिकारीपाड़ा सीट पर लोजपा ने उम्मीदवार उतारा था.  
Web Title : IN JHARKHAND, LOJPA TO CONTEST 50 SEATS ALONE FROM BJP

Post Tags: