झारखंड में लोकडाउन मोड़- राज्य भर में नाइट कर्फ्यू, शाम 8 बजे से सभी दुकान बंद, परीक्षा यथावत चलेगी

धनबाद. झारखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए मंगलवार को हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद सरकार ने राज्य सरकार ने कुछ आवश्यक निर्देश दिए है.

बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का,स्वास्थ्य सचिव केके सोन, वित्त हिमानी पांडे, आपदा प्रबंधन प्रभाग के प्रधान सचिव अमिताभ कौशल, व अन्य उपस्थित थे.

जाने क्या रहेगा चालू और बंद

सभी स्कूल-कॉलेजों को दोबारा से बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि जहां अभी परीक्षा चल रही हैं वे यथावत रहेंगे.

राज्य भर में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है.

शाम आठ बजे के बाद सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश आठ अप्रैल से लागू होगा और 30 अप्रैल तक जारी रहेगा.

रात में चार से अधिक व्यक्तियों की गैदरिंग प्रतिबंधित होगी.

टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा कर हर 35 हजार टेस्ट करने के निर्देश

बस संचालकों को थर्मल स्कैनर रखने का आदेश

इंटर और मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही है ये प्रभावित नहीं होंगी.

बैंक्वेट हॉल शादी के लिए ही उपयोग होगा. शादी में 200 और श्राद्ध में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे.  

रेस्तरां में कुल क्षमता से 50 प्रतिशत लोग बैठ सकेंगे.

दुकानदारों को लगाना होगा नो मास्क, नो एंट्री का नोटिस. सभी जगह मास्क अनिवार्य, बिना मास्क के किसी भी भवन में प्रवेश पर रोक.  

जुलूस, प्रोसेशन, धरना-प्रदर्शन, मेला पर पाबंदी.  

खेलकूद के आयोजन बंद, स्विमिंग पूल, जिम बंद, प्रशिक्षण जारी रहेगा.

Web Title : IN JHARKHAND, LOKDOWN DIVERSION NIGHT CURFEW ACROSS THE STATE, ALL SHOPS CLOSED FROM 8 PM, EXAMS TO CONTINUE AS USUAL

Post Tags: