मोटर व्हीकल कानून लागू करने के खिलाफ  जेवीएम का विरोध मार्च, बाबूलाल मरांडी बोले बौरा गई भाजपा 

रांची. केंद्र एवं रघुवर सरकार द्वारा संशोधित मोटर व्हीकल कानून लागू करने के खिलाफ झारखंड विकास मोर्चाने रांची में विरोध मार्च निकाला. पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी मार्च में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा को बहुमत मिला तो वो बौरा गई है. उन्होंने बताया आए दिन खबरें आ रही है कि जितने कीमत के स्कूटर और मोटरसाइकिल नहीं, काले कानून के हिसाब से उससे ज्यादा सरकार वसूल रही है.

भाजपा ने झारखंड को चारागाह बना दिया है. खान-खनीज उन्होंने लूटा ही है, जमीन भी लूट रहे हैं. अब जब लोग मजदूरी करके जेब में पैसा इकट्‌ठा कर रहे थे और सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदकर अपना शौक पूरा कर रहे थे. उसे भी पकड़ कर तरह-तरह के आरोप लगा उनकी जेब से पैसे निकाल रही हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा- हमलोगों ने मांग की है कि इस कानून को सरकार वापस लें नहीं किया तो आगे और बड़े आंदोलन किए जाएंगे

Web Title : JVM PROTESTS AGAINST IMPLEMENTATION OF MOTOR VEHICLES ACT, BABULAL MARANDI BOLE BORA BJP

Post Tags: