नक्सली और पुलिस में मुठभेड़, एक जवान को लगी गोली,एक को आई चोट

जमशेदपुरपश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र एवं सरायकेला खरसवां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गतिलिपी-जोमरो के पास शनिवार सुबह नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें कोबरा 209 बटालियन के एक जवान को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए हेलिकाप्टर से रांची मेडिका अस्पताल भेजा गया है.

जबकि ऑपरेशन में शामिल एक और जवान के पैर में चोट लगी है जिसे एंबुलेंस से इलाज के लिए चक्रधरपुर लाया गया है. इस इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के पकड़े या मारे जाने की सूचना नहीं है.

नक्सली महाराज प्रमाणिक और बैदा पुहान (कुंदन पाहन का भाई) के दस्ता के जोमरो गितिलिपी इलाके में जमा होने की सूचना थी.

सूचना के बाद सरायकेला एसपी, डीएसपी सकल देव राम, सीआरपीएफ 50 बटालियन के कमांडेंट पीसी गुप्ता सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. कोबरा 209, सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

इसी दौरान नक्सलियों से टीम की मुठभेड़ हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, नक्सलियों ने कैंप के आसपास कई जगहों पर लैंड माईंस बिछाया था ताकि वे भाग सकें.

Web Title : NAKASALI AND THE POLICE SHOOTOUT, A YOUNG BULLET, AN INJURY TO COME