छापेमारी में नक्सलियों के हथियार एवं दैनिक समान बरामद

लोहरदगा : जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र पेशरार के हुसरू जंगल में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया.

अभियान बुधवार सुबह लगभग 6. 30 बजे से शुरू की गई. जिसके बाद लगभग 12 बजे हुसरू जंगल के बीच से नक्सलियों द्वारा छोड़े गए विस्फोटक बनाने में प्रयोग किए जाने वाले सामग्री सहित दैनिक उपयोग के समान बरामद किए गए.

अभियान में सीआरपीएफ 158 बटालियन के केकरांग व पेशरार कंपनी के अधिकारी व जवान शामिल हुए.

जंगल से नक्सलियों द्वारा छोड़े गए बरामद किए गए सामग्रियों में 4 बंडल सेफ्टी फ्यूज, 4 एनओएस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 5 एनओएस. 315 लाईव राउंड, 500 ग्राम पावर जेल एक्सप्लोसिव, 2 टॉर्च लाईट, एक स्टील कंटेनर, एक लैनयार्ड, एक जनरल सर्जरी किताब, नक्सली साहित्य व कागजात और न्यूज पेपर कटिंग शामिल हैं.

Web Title : NAXALS WEAPONS AND DAILY EQUIPMENT RECOVERED IN RAIDS AT LOHERDAGA

Post Tags:

Naxal Raid