15 अगस्त को उत्तरी जिलों हो सकती है गरज के साथ बारिश

रांची.   सभी जिलों में मंगलवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बुधवार को राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक पूरे राज्य में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. इधर, लगातार बारिश की वजह से किसानों के चेहर खिल उठे हैं और खेतों में बुआई शुरू हो सकी है.

कई क्षेत्राें में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. 15 अगस्त को झारखंड के उत्तरी जिलों के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होनें की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून सक्रिय रहा. राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई.

Web Title : NORTHERN DISTRICTS MAY RAIN WITH THUNDERSTORMS ON AUGUST 15

Post Tags: