दर्दनाक सड़क हादसा, नव विवाहित जोडे की मौत

दुमका : हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियरा गांव के सामने बस और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार नव जोड़े और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 6 लोग जख्मी हो गए. इनमें से एक बोलेरो में सवार था. जबकि पांच बस में थे. नव विवाहित जोड़ा देवघर के मधुपुर से बांका जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ. नव विवाहित जो़ड़े की 29 अप्रैल को ही शादी हुई थी.

हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर के बाद बोलेरो सवार गाड़ी में फंस गए. घंटों मशक्कत के बाद मृतकों व घायल को बाहर निकाला गया. इसके लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. वहीं, बस में सवार पांच लोग भी जख्मी हुए हैं. बांका जाने के दौरान कार जैसे ही बनियारा गांव के पास भागलपुर रोड पर आई, सामनेे से आ रही अंजन रोडवेज नामक बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए

बस में किसी दूसरी शादी के कुछ बाराती सवार थे. जो देवघर से तारापीठ की ओर जा रहे थे. हादसे के फौरन बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बोलेरो से लोगों को निकालने का प्रयास किया. पर बोलेरो के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से यह संभव ना हो सका. बाद में क्रेन की मदद लेनी पड़ी और मृतकों व घायल को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, बाराती बस का ड्राइवर मौके से भाग निकला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.



Web Title : PAINFUL ROAD INCIDENT, DEATH OF NEWLY MARRIED COUPLE

Post Tags:

dumka accident