फुसरो नगर परिषद का चुनाव 59 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

फुसरो: बेरमो के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र का मतदान हुआ संपन्न. प्रशासन की मुस्तैदी देखी गई. मतदान पर नजर रखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी बूथों पर जैसे ही सोमवार  की सुबह हुई तो मतदान कराने आए कर्मचारी सभी अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच गए और 7:00 बजे से मतदान शुरू किया गया, जो 5:00 बजे शाम तक चला. कहीं कहीं हो हंगामा के बीच भी हुआ मतदान.  

आजसू से अध्यक्ष पद के उमीदवार संतोष महतो ने वार्ड संख्या 24 के बूथ संख्या 02 में पुनः मतदान करने का आग्रह किया. ईवीएम में पोलिंग नही होने का मिल रहा था संकेत. उनका कहना था कि महिलाएं चार चार बार ईवीएम दबा रही थी तो नाही सिग्नल हो रही थी और ना ही पोलिंग हो रही थी. ईवीएम मशीन से बताते चलें कि फुसरो नगर परिषद क्षेत्र का कुल मतदाता की संख्या लगभग 63458 है यहां अध्यक्ष पद के प्रत्याशी 19, उपाध्यक्ष के 14 और वार्ड 171 है, 28 वार्ड हैं. जिनका सोमवार को ईवीएम मशीन में परिणाम बंद है जो 20 अप्रैल को मतगणना में पता चल पाएगा की फुसरो को सवांरने का मौका किसको जनता दी है. बताते चलें कि मतगणना बोकारो में किया जाना है. यंहा 59 प्रतिशत मतदान हुआ.

Web Title : PHUSRO NAGAR PARISHAD ELECTION CONCLUDES PEACEFULLY WITH 59 PERCENT VOTING