बेरमो में हुआ सुखाड़, पानी को लेकर हाहाकार

बेरमो (  बिजय कुमार ) : यह तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकतें है कि बेरमो में कितना विकास हुआ है. लेकिन जैसे ही चुनाव आता है तो बरसाती मेंढक की तरह के पार्टीयों के नेता गली में घूमने लगतें है और जो चुनाव जितते हैं वे नजर नही आते. जी हां यह बातें सन्डे बाज़ार के डब्लू डी और रविदास बस्ती की है यह नजारा रहिस कॉलोनियों में देखने को नही मिलेगा क्योंकि वँहा अमीर लोग रहतें है.

और यहाँ मजदूरी करने वाले गरीब जो सिर्फ चुनाव में नेता जैसे एजेंट का चेक बनकर उभरतीं है और पैसे भंजाने का काम आतें है और इन बस्तियों में वोट के ठेकेदार अपना उल्लू सीधा करतें है पर ऐसा नही है यहाँ के पढ़े लिखे लोग सांसद से लेकर विधायक और मंत्री तक पत्र लिख चुकें है पर अचार संहिता का हवाला देकर सभी ने पला झाड़ लिया अब देखना है कि सूबे के जल मंत्री सब क्षेत्र के सांसद सदस्य चुने जाते हैं इसके बाद इन हरिजन बस्तीयों का विकास होता है कि नहीं.

Web Title : PROBLEM OF DRINKING WATER IN BERMO

Post Tags: