रांची वनडे मैच के लिए आज से शुरू होगी टिकटों की बिक्री,जानें कहां मिलेंगे टिकट

रांची वनडे मैच के लिए आज से शुरू होगी टिकटों की बिक्री,जानें कहां मिलेंगे टिकट 

दर्शक पेएटीएम के एप से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट पेएटीएम एप, पेटीएम इंसाइडर एप और वेब पोर्टल www. insider. in के मध्यम से भी खरीदे जा सकते हैं. काउंटर पर एक आदमी को मिलेंगे 3 टिकट.

भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होनेवाले दूसरे वनडे मैच के लिए टिकटों की  बिक्री गुरुवार से शुरू होगी. स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बने काउंटर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बिकेंगे. दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच ब्रेक होगा.

दर्शक पेएटीएम के एप से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट पेएटीएम एप,  पेटीएम इंसाइडर एप और वेब पोर्टल www. insider. in के मध्यम से भी खरीदे जा सकते हैं.  

टिकट काउंटर से एक व्यक्ति को अधिकतम तीन टिकट ही मिलेगा. टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी  देना अनिवार्य होगा. टिकटों की दरें स्टेडियम के स्टैंड के हिसाब से अलग-अलग तय की गई हैं.  


Web Title : RANCHI ODI: TICKETS TO GO ON SALE FROM TODAY

Post Tags: