ईवीएम से भरे ट्रक पकड़ने की अफवाह से फैली सनसनी, ट्रक को कब्जे में लेकर की गयी जांच

देवघर : देवघर में ईवीएम से भरे ट्रक पकड़ने की अफवाह ने शहर भर में सनसनि फैला दी. लेकिन जब ट्रक में रखे बक्सों की जांच की गई तो उसमें खाली बक्से मिले. जिसे सारठ से दुमका ले जाया जा रहा था. ये घटना देवघर में रिखिया थानाक्षेत्र की है.

लेकिन शुरु में ये खबर सामने आई थी कि ट्रक में ईवीएम ले जाया जा रहा था. जिसे वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. लेकन जब इसकी जांच की गई तो ये महज एक अफवाह साबित हुई. शुरु में जो अफवाह सामने आई उसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गोड्डा लोकसभा के मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी शुरु कर दी. कहा ये जा रहा था कि इन ईवीएम मशीनों को चुनाव नतीजों में गड़बड़ी करने के मकसद से ले जाया जा रहा था.

लेकिन जब पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच किया तो ये महज एक अफवाह निकला. ट्रक में खाली बक्से रखे थे जिसे सारठ से देवघर ले जाया जा रहा था. ट्रक में रखे बक्सों पर सारठ का स्टीकर भी लगा है. लेकिन तस्वीर में जितने भी बक्से दिखाई दे रहे हैं उनमें से किसी में भी सील नहीं लगा है. इससे भी ये साफ होता है कि उसमें ईवीएम नहीं थे..  



Web Title : RUMOURS OF AN EVM LADEN TRUCK CAUGHT IN POSSESSION OF A TRUCK

Post Tags:

Devghar Police