विस्तापित संघर्ष मोर्चा ने सीसीएल बीएन्डके प्रबंधन को विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बेरमो : विस्थापित संघर्ष मोर्चा बेरमो कोयलांचल कमिटी ने बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय में अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक के नाम एरिया पर्सनल विश्वास वत्स को सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र में एकेकेओसीपी में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय युवकों को रोजगार, कुरपनिया, बेरमो, जरीडीह व बैदकारो मौजा के अधिग्रहण किए गए.

जमीन की मापी बेरमो अंचल के सरकारी आमीन से मापी कराने व बंदोबस्ती गैरमजरूआ जमीन की मापी का सत्यापण कराने, परियोजना एवं प्रक्षेत्र के ठीकेदारी में विस्थापित रैयतों को प्राथमिकता देने, विस्थापित ग्रामीणों के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा, निशुल्क चिकित्सा, सुबह सात से नौ एवं शाम पाँच से नौ बजे तक नो एंट्री, जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा, विस्थापित प्रमाण पत्र देने की मांग की गई है.  

मांगे पूरी न होने पर एकेकेओसीपी में 27 को धरना प्रदर्शन व ट्रांसपोर्टींग ठप कर दिया जायेगा. मौके पर अध्यक्ष रफीक अंसारी, सचिव गणपत रविदास, शेरमोहम्द, एकरामुल अंसारी, अमृत महतो, सुंदर लाल महतो, दुखन राम, रोहन हरि, सतेंद्र, राजेश राम, सरफराज अंसारी आदि उपस्थित थे.

Web Title : VASTHAPIT SANGRSH MORCHA HANDED LATTER OVER VARIOUS DEMANDS TO CCL B AND K MANAGEMENT

Post Tags: