सीएम करेंगे महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ का शिलान्यास, वेबसाइट भी होगी लांच

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोध पीठ का शिलान्यास शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा. विवि के पीआरओ प्रो. अजय शुक्ला ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि विवि कैंपस में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यूजीसी के चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह होंगे.  

अध्यक्षता कुलपति प्रो. वीके सिंह करेंगे. उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके बाद लोकगायक राकेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. ’योग और महायोगी गोरखनाथ’विषय पर डॉ. कन्हैया सिंह व्याख्यान देंगे. मध्यान्ह 12 बजे से शोधपीठ के शिलान्यास सत्र का आयोजन किया गया है.  

गोरखबानी के 30वें पद के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शोधपीठ की शिलापट्टिका का अनावरण किया जाएगा. इसी दौरान गुरु श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ की वेबसाइट का लोकार्पण भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप राव द्वारा लिखित किताब नाथ पंथ का विमोचन भी होगा. इसके बाद उद्बोधन होगा.

Web Title : CM YOGI WILL INAUGURATE GURU GORAKSHNATH RESEARCH CENTRE TODAY