ऊर्जा संरक्षण को लेकर मेट्रो रेलवे ने मनाया अर्थ आवर

कोलकाता : मेट्रो रेलवे कोलकाता की ओर से उनके सभी कार्यालयों में एक घंटे के लिए बिजली को बंद करके ऊर्जा संरक्षण कर अर्थ आवर पालन किया गया. ऊर्जा की खपत व पर्यावरण पर इसके प्रभावों को बचाने के लिए आम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए अर्थ आवर पालन किया. इस कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में मेट्रो भवन में विभिन्न कार्यालयों में शाम 6 बजे से 7 बजे तक बिजली बंद कर दी गई. मेट्रो के सभी कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया. सभी 24 मेट्रो स्टेशन परिसर में 50 प्रतिशत लाईटें बंद कर दी गई थी.

Web Title : KOLKATA METRO RAILWAYS CELEBRATED EARTH HOUR

Post Tags: