चुनाव आयोग के बैन के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना शुरू

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में आर-पार की जंग चल रही है. भड़काऊ बयान पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने बीते दिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रचार करने से 24 घंटे का बैन लगा दिया था. इसी बैन के विरोध में ममता बनर्जी मंगलवार को धरना दे रही हैं.  

ममता बनर्जी कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठी हैं और चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर रही हैं. ममता बनर्जी यहां व्हील चेयर पर ही धरना स्थल पर पहुंचीं.

भड़काऊ बयान पर EC ने लिया था एक्शन

दरअसल, हिन्दू-मुस्लिम वोटों को लेकर दिए बयान पर चुनाव आयोग ने ये एक्शन लिया था. जिसके तहत ममता बनर्जी सोमवार की रात 8 बजे से मंगलवार की रात 8 बजे तक प्रचार नहीं कर सकेंगी. हालांकि, ममता रात 8 बजे के बाद ही दो रैलियों को संबोधित करेंगी.  

तृणमूल कांग्रेस ने इस फैसले को लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया था. जिसके बाद बीते दिन ही ममता ने ट्विटर पर धरने का ऐलान किया था.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चार चरणों का मतदान पूरा हो गया है. अभी भी चार चरणों के लिए वोटिंग होनी बाकी है, पांचवें चरण के लिए 17 अप्रैल को कुल 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.  

Web Title : MAMATA BANERJEES DHARNA BEGINS AGAINST EC BAN

Post Tags: