पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर राज्यपाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के एन त्रिपाठी ने राज्य में चुनाव के बाद हो रही हिंसा के मद्देनजर बृहस्पतिवार को प्रमुख राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलाई है. राज भवन के सूत्रों ने बताया कि त्रिपाठी ने बंगाल के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को एक पत्र भेजकर उनसे राजभवन में शाम चार बजे सर्वदलीय बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है.

बीजेपी ने किया स्वागत

इस पहल का स्वागत करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य सरकार को यह पहल करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, हम फैसले का स्वागत करते हैं. हमें त्रिपाठी का पत्र मिला. हम कल की बैठक में शामिल होंगे.  

टीएमसी ने कहा अभी तक नहीं मिला कोई पत्र 

बहरहाल, तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने कहा कि उसे अभी कोई पत्र नहीं मिला है.   एक वरिष्ठ टीएमसी नेता ने कहा, एक बार जब हमें पत्र मिल जाएगा तो हम इस पर फैसला लेंगे. तृणमूल कांग्रेस तथा भाजपा इन हत्याओं का दोष एक-दूसरे के सिर मढ़ रही हैं.  

Web Title : WEST BENGAL GOVERNOR CONVENES ALL PARTY MEETING ON POST POLL VIOLENCE

Post Tags: