ताइवान स्ट्रेट में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.6

बीजिंग : ताइवान स्ट्रेट के पास सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 6. 2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर (सीईएनसी) ने कहा कि भूकंप का केंद्र 23. 28 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 118. 60 डिग्री पूर्वी देशांतर में दर्ज किया गया. भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर की गहराई में रहा. इससे पहले भूकंप की तीव्रता 5. 6 मापी गई थी.

भूकंप ताइवान जलडमरूमध्य के पेंघू द्वीप से 100 किलोमीटर की दूरी पर सोमवार की सुबह में आया. भूकंप 13 किलोमीटर की गहराई में आया. यूएसजीएस ने प्रारंभ में भूकंप की तीव्रता 5. 6 बताई थी. तत्काल किसी के हताहत होने या संपत्ति को क्षति पहुंचने की खबर नहीं है.  

ताइवानी मीडिया की खबर के मुताबिक पेंघू द्वीप के मैंगोंग शहर के लोग अपने घरों से ‘भूकंप’ चिल्लाते हुए बाहर निकले. हांगकांग ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि कुछ सेकेंड तक भूकंप महसूस करने की उसके पास 1,000 रिपोर्ट आई है. ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेट के जोड़ के निकट स्थित है और यहां नियमित रूप से भूकंप आते रहते हैं.  

Web Title : 6 2 MAGNITUDE QUAKE HITS AREAS NEAR TAIWAN STRAIT