एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में कोलंबिया, तीन की मौत, 20 से ज्यादा लापता

कोलंबिया से एक बार फिर से भूस्खलन की खबर है. यहां की एक सड़क को भूस्खलन ने अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि अभी भी 20 लोगों के फंसे होने की खबर है, जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.  

अधिकारियों के मुताबिक, बचाव दल एक बस और एक मोटरसाइकिल सवार लोगों की तलाश में जुटा हुआ है, जिनकी भूस्खलन में फंसे होने की खबर है. इस बीच राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने जानकारी दी कि अभी तक नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिसमें तीन की मौत हो गई. करीब 20 लोग लापता हैं.  

सिविल डिफेंस के एक अधिकारी के मुताबिक, बस में करीब 25 यात्री सवार थे. बता दें, अगस्त में शुरू हुई बारिश के कारण कोलंबिया बीते 40 वर्षों में सबसे खराब मौसम के दौर से गुजर रहा है. अलग-अलग घटनाओं में अब तक 270 लोगों की मौत हो चुकी है.  

Web Title : COLOMBIA: THREE DEAD, MORE THAN 20 MISSING IN LANDSLIDE

Post Tags: