जेद्दा के पास ईरानी टैंकर में विस्फोट, आग लगी

तेहरान: सऊदी के बंदरगाह शहर जेद्दा के पास शुक्रवार को विस्फोट के बाद एक ईरानी तेल टैंकर में आग लग गई, जिससे लाल सागर में तेल रिसाव भी होने लगा. ईरान के प्रेस टीवी ने जानकार सूत्रों के हवाले से बताया कि घटना शुक्रवार की सुबह जेद्दा से लगभग 60 मील की दूरी पर हुई. विस्फोट में कथित तौर पर राष्ट्रीय ईरानी टैंकर कंपनी (एनआईटीसी) के टैंकर का जहाज निशाना बना, जिससे जहाज के दो मुख्य स्टोरेज को भारी नुकसान पहुंचा और तेल का रिसाव होने लगा.

अज्ञात सूत्रों ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ फिलहाल विस्फोट के कारण की जांच कर रहे हैं. उनका मानना है कि यह एक ´आतंकवादी हमला´ है.

एनआईटीसी (नेशनल ईरानियन टैंकर कंपनी) ने एक बयान में कहा कि सैबिटी टैंकर को शुक्रवार को सुबह 5 बजे और 5. 20 बजे दो अलग-अलग विस्फोटों से निशाना बना, हमला संभवत: मिसाइलों से किया गया.

इसने कहा कि चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और विस्फोटों में उनमें से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है. बयान में आगे कहा गया कि टैंकर फिलहाल स्थिर अवस्था में है.


Web Title : EXPLOSION IN IRANIAN TANKER NEAR JEDDAH, FIRE

Post Tags: