ऑस्ट्रेलिया की झाड़ियों में लगी आग का जिम्मेदार भारतीय मॉनसून

एक हैरतअंगेज खबर आई है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की झाड़ियों में लगी आग के पीछे भारतीय मॉनसून का देरी से लौटना एक बड़ा कारण है. जंगलों की आग पर शोध करने वाले एक वैज्ञानिक ने यह दावा किया है. आपको बता दें कि जंगल की झाड़ियों में लगी इस आग की वजह से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. 150 घर जल गए हैं. हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है.

मेलबर्न यूनिवर्सिटी के जुड़े वैज्ञानिक ट्रेंट पेनहम ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में लगी इस आग के पीछे भारतीय मॉनसून की देरी से खत्म होना है. पेनहम कहते हैं कि पूरी दुनिया में बदलने वाले मौसम आपस में जुड़े होते हैं. इन्हें अलग करके नहीं देखा जा सकता. यानी कहीं गर्मी होती है तो कहीं ठंडी. लेकिन यह एकदूसरे से किसी न किसी तरह से जुड़ाव होता है.

Web Title : INDIAN MONSOON RESPONSIBLE FOR AUSTRALIAS BUSHFIRE

Post Tags: