फिर प्रधानमंत्री बनने की ओर शेर बहादुर देउबा, सत्तारूढ़ गठबंधन ने अब तक जीतीं 77 सीटें

नेपाल के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा लगातार बहुमत की ओर बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को भी उन्होंने बढ़त बनाए रखी. जानकारी के मुताबिक, नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले उनके सत्तारूढ़ गठबंधन ने 148 में से अब तक 77 सीटों पर जीत हासिल की है.  

संसद के 275 सदस्यीय निचले सदन  की 165 सीटों पर प्रत्यक्ष मतदान से चुनाव हुए. शेष 110 सीटों को आनुपातिक चुनाव प्रणाली के जरिए भरा जाएगा. बहुमत के लिए किसी दल या गठबंधन को 138 सीट जीतना जरूरी है.  

अभी तक के चुनाव परिणामों के मुताबिक, संसदीय चुनाव में नेपाली कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. पार्टी को अब तक 48 सीटें मिली हैं. वहीं सहयोगी दल सीपीएन-माओवादी सेंटर और सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट ने 16 और 10 सीटें जीती हैं. लोकतांत्रिक समाजवादी और राष्ट्रीय जनमोर्चा को क्रमश: दो और एक सीट मिली है.  

वहीं नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाले गठबंधन को 46 सीटें मिली हैं. ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल ने 38 सीटों पर जीत हासिल की है.  

Web Title : SHER BAHADUR DEUBA ON COURSE TO BECOME PM AGAIN, RULING ALLIANCE WINS 77 SEATS SO FAR

Post Tags: