स्पेन में 4 साल में चौथी बार मतदान

मैड्रिड: स्पेन में राजनीतिक गतिरोध को तोड़ने के प्रयास के तहत मतदाता साल के दूसरे आम चुनाव में रविवार को मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह चार साल के दौरान चौथा चुनाव है. इस चुनाव की जरूरत सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी (पीएसओई) को बहुमत न मिलने की वजह से हुई है. पिछला चुनाव अप्रैल में हुआ था.

हालिया जनमत सर्वेक्षण में पता चला है कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद वे सोशलिस्ट पार्टी को फिर बढ़त दिखा रहे हैं. स्पेन में 2015 के बाद से स्थायी सरकार नहीं है. यह चुनाव कैटेलोनिया में अशांति के बीच हो रहा है.

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 3. 7 करोड़ मतदाता 350 सांसदों को चुनेंगे, जो अगली कांग्रेस का गठन करेंगे. कांग्रेस, संसद का निचला सदन है.

स्पेन में सन् 1978 में बने संविधान के तहत लोकतंत्र की बहाली के बाद रविवार को 14वां आम चुनाव हो रहा है.


Web Title : SPAIN VOTES FOR FOURTH TIME IN 4 YEARS

Post Tags: