इंडोनेशिया में हिली धरती, एक घंटे के अंदर महसूस किए गए भूकंप के दो झटके


इंडोनेशिया में पिछले एक घंटे में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6. 1 थी. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी बीएमकेजी ने जावा भूकंप के प्रभाव के कारण सुनामी से इनकार किया है. हालांकि शुरुआत में भूकंप के झटके की तीव्रता 5. 5 बताई गई थी.

बीते 14 सितंबर को भी इंडोनेशिया में भूकंप आया था. देश के कई हिस्सों में जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5. 9 थी. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक इंडोनेशिया में भूकंप के झटके स्थानीय समय शाम सवा चार बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र लाइवुई से 106 किमी दूर जमीन की सतह से 10 किमी गहराई में था.

Web Title : TWO AFTERSHOCKS OF EARTHQUAKE FELT IN INDONESIAS EARTH, WITHIN AN HOUR

Post Tags: