नेपाल में भीषण आंधी का कहर, दो की मौत, 99 घायल

नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में कई जगहों पर भीषण आंधी के कहर में दो लोगों की मौत हो गयी और 99 लोग घायल हो गये. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार गुरुवार को आयी आंधी ने दो निकटवर्ती जिलों कैलाली और कंचनपुर जिलों में तबाही मचायी जिसमें सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा. पेड़ों और बिजली के खंभों के गिर जाने से सड़कें बाधित हो गयीं. वहीं तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही है.

जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बिजली और आंधी के चलते भी लोग काफी डरे सहमें हैं. घायलों में से दो को उपचार के लिये भारत भेजा गया है. कैलाली जिले के धनगढ़ी में विभिन्न अस्पतालों में 18 लोगों को भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुदीप गिरि के अनुसार करीब 40 मिनट तक तेज हवाएं चलती रहीं. उन्होंने कहा, ´´जिंक चादर की छतों वाले अधिकतर घर नष्ट हो गये हैं. ´´ नेपाल पुलिस, सेना और सशस्त्र पुलिस बल के सुरक्षा कर्मियों को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है.

Web Title : TWO DEAD AND 99 INJURED IN A STORM IN NEPAL

Post Tags: