दक्षिण कोरिया और जापान के बीच विवाद खत्म करने की कोशिश करेगा अमेरिका

वॉशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी अपने पहले आधिकारिक विदेश दौरे पर सियोल और टोक्यो के बीच विवाद को खत्म करने की कोशिश करेंगे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अमेरिका के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क मिले ने क्षेत्र का दौरा करने से पहले जापान  और दक्षिण कोरिया  के संबंध में कहा, हम तीनों को साथ में रहना हमारे फायदेमंद है.

मिले ने कहा, हमें इस तनाव के लिए जिम्मेदार बिंदुओं के बारे में जानकारी मिली है जिसे हम सुलझा सकते हैं. अमेरिकी मीडिया की रपटों के अनुसार, मिले पहले जापान जाएंगे, इसके बाद वे अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान क्षेत्र के अन्य भागों का दौरा करेंगे. मिले का दौरा सियोल और टोक्यो के बीच कड़वाहट भरे रिश्तों में मध्यस्थता करने का हालिया प्रयास है.


Web Title : U.S. TO TRY TO END DISPUTE BETWEEN SOUTH KOREA AND JAPAN

Post Tags: