संविधान दिवस के अवसर पर भीम आर्मी एवं गोंड युवा प्रकोष्ठ ने निकाली बाइक रैली

लामता. 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस संपूर्ण देश में जोर, शोर से मनाया जाता है, इसी कड़ी में सविधान दिवस के उपलक्ष्य में भीम आर्मी भारत एकता मिशन सामाजिक संगठन एवं गोंड युवा प्रकोष्ठ संगठन द्वारा चांगोटोला में थाने के सामने स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई. तत्पश्चात चांगोटोला नगर भ्रमण करते हुए लामता, समनापुर से होकर बालाघाट नगर मुख्यालय तक बाइक रैली निकाली गई.

संविधान सभा एवं डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा भारतीय संविधान में प्रत्येक वर्गों के लिए समान अधिकार दिए गए है. संपूर्ण भारत देश में निवास कर रहे जीव जंतु की सुरक्षा अधिकार सुनिश्चित किया गया है. जिससे हमें समानता का अधिकार प्राप्त होता है. संपूर्ण देश एवं कानून व्यवस्था संविधान के अनुसार संचालित की जा रही है एवं सुचारू रूप से देश के अंदर निवास कर रहे हैं लोगों को अधिकार एवं लाभ प्राप्त होते हैं. हमारा कर्तव्य है कि हम भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा रखें एवं संविधान का सम्मान करें.

26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर निकाली गई रैली में सम्मिलित संगठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन बालाघाट एवं युवा प्रकोष्ठ द्वारा आगामी वर्षों में संविधान दिवस मिलकर मनाने की बात कही गई. भीम आर्मी संगठन प्रमुख ने बताया गया कि भीमराव बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान किसी एक जाति के लिए नहीं बल्कि भारत में निवास कर रहे हैं प्रत्येक समाज वर्ग के लोगों के हक एवं अधिकार के लिए बनाया गया हैं. इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम संविधान के दायरे में रहकर कार्य करे तथा संविधान पर आंच आए तो सब मिलकर संविधान की रक्षा करें.

रैली में जिला प्रभारी निलेश बौद्ध, भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील बेले, संभाग अध्यक्ष आकाश बौद्ध, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रितेश बोरकर, जीतू सी, एन बौद्ध, श्री विद्रोही, अंकुश चौहान, गोंड युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सीताराम उइके, सर्व आदिवासी जिला अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम, अश्विन गेडाम, विकेश मेश्राम, राहुल खंडाते, अरुण हुमनेकर, मनीष वासनिक, रवि चमार, धम्मदीप बौद्ध, सुमित डोंगरे एवं आमगांव, समनापुर, टिटवा, कचुरना, लामता, वारासिवनी, किरनापुर, लालबर्रा, लांजी के सामाजिक लोगों उपस्थित थे.  


Web Title : BHIM ARMY AND GOND YUVA CELL HOLD BIKE RALLY ON CONSTITUTION DAY