सामाजिक न्याय योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को मिले लाभ,निःशक्तजन आयुक्त रजक ने की वारासिवनी एवं लालबर्रा में योजनाओं की समीक्षा

वारासिवनी. प्रदेश के निःशक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने बुधवार को वारासिवनी एवं लालबर्रा में संबंधित अधिकारियों  कर्मचारियों की बैठक लेकर सामाजिक न्याय योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ, सहायता की जानकारी ली. आयुक्त श्री रजक ने निर्देश दिए कि सामाजिक न्याय योजनाओं में कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए मैदानी अमला पूरी सजगता से कार्य करे. यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कठिनाई आ रही है तो उसका भी निराकरण किया जाये.

बैठकों में उन्होंने दिव्यांगजनों को मिलने वाले लाभों की समीक्षा की. साथ ही कहा कि सभी दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड आवश्यक रूप से तैयार किए जायें. उन्होंने बताया कि भारत सरकार योजनांतर्गत यूडीआईडी कार्ड बनाये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत दिव्यांगजन की समुचित जानकारी समाहित होती है. भविष्य में शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिव्यांग जनों को यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से ही दिया जायेगा, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक दिव्यांगजन का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाये. उन्होंने कहा कि वारासिवनी एवं लालबर्रा तहसील में निःशक्त कल्याण शिविर आयोजित कर पात्र दिव्यांगों को आवश्यक सहयोगी उपकरण एवं अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाये. आयुक्त ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से जुड़े अधिकारी विभाग की प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन के प्रति गंभीर रहें. सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ एवं सहायता मिले, यह सुनिश्चित किया जाये. बैठक में सामाजिक न्याय विभाग से समग्र अधिकारी आकाश वोकडे, पारस विश्वकर्मा, शिवदयाल बोपचे, संजय अग्रवाल, मनोज कनौजिया, संगीता कनौजिया भी मौजूद थे.


Web Title : BENEFITS OF SOCIAL JUSTICE SCHEMES TO ALL ELIGIBLE BENEFICIARIES, DISABLED COMMISSIONER RAJAK REVIEWS SCHEMES IN VARASIVANI AND LALBARRA