बारिश से जन-जीवन अस्तव्यस्त, 24 घंटे में 3 मिमी वर्षा,जिले में 426 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड, बालाघाट में सबसे ज्यादा-खैरलांजी में सबसे कम वर्षा

बालाघाट. विगत एक सप्ताह से लगातार बारिश में मंगलवार को सुबह से बारिश की झड़ी ने आम जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया. सुबह ही बारिश के चलते सड़को पर काम ही आवाजाही रही. सुबह से बारिश के चलते मौसम खुशगवार रहा और मौसम में ठंडकता घुल गई. हालांकि लगातार बारिश से निचले क्षेत्र और सड़को पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं शहरी क्षेत्र की सड़को में बने गढ्ढे में पानी भर जाने से आवागमन के दौरान लोगों को मुश्किलभरा और जानलेवा सफर करना पड़ा. सुबह से प्रारंभ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, यदि ऐसे ही बारिश होती रही तो न केवल जनजीवन के लिए स्थिति कष्टदायक हो जायेगी बल्कि खेतो में फसल रोपण को लेकर भी परेशानी हो सकती है. सुबह से हुई बारिश के चलते जिले में 24 घंटे में 3 मिमी वर्षा एवं जिले में 426 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. जिसमें बालाघाट में सबसे ज्यादा और खैरलांजी में सबसे कम वर्षा रिकॉर्ड की गई.

01 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 27 जुलाई तक बालाघाट जिले में 426 मि. मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है. जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 407 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी. 27 जुलाई को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट जिले में 03 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई है. जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि. मी. है. माह जुलाई में सामान्य रूप से 558 मि. मी. वर्षा होना चाहिए और 27 जुलाई तक जिले में 696 मि. मी. वर्षा होना चाहिए. चालू वर्षा ऋतु में सबसे अधिक 621 मि. मी. वर्षा बालाघाट तहसील में और सबसे कम 196 मि. मी. वर्षा खैरलांजी तहसील में रिकार्ड की गई है.

कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जुलाई 2021 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 02 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 00 मि. मी., बैहर तहसील में 00 मि. मी., लांजी तहसील में 16 मि. मी., कटंगी तहसील में 00 मि. मी., किरनापुर तहसील में 03 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 00 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 00 मि. मी., बिरसा तहसील में 02 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 09 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 00 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 03 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 27 जुलाई तक बालाघाट तहसील में 621 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 588 मि. मी., बैहर तहसील में 427 मि. मी., लांजी तहसील में 238 मि. मी., कटंगी तहसील में 407 मि. मी., किरनापुर तहसील में 427 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 196 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 419 मि. मी., बिरसा तहसील में 457 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 491 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 424 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक कुल 426 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

गत वर्ष 2020 में इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 428 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 349 मि. मी., बैहर तहसील में 538 मि. मी., लांजी तहसील में 404 मि. मी., कटंगी तहसील में 365 मि. मी., किरनापुर तहसील में 386 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 143 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 452 मि. मी., बिरसा तहसील में 458 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 573 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 375 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी.


Web Title : RAIN DISRUPTS NORMAL LIFE, 3 MM RAINFALL IN 24 HOURS, 426 MM IN THE DISTRICT AVERAGE RAINFALL RECORDED, BALAGHAT HIGHEST KHAIRLANJI RECEIVES LOWEST RAINFALL