फरार दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

बालाघाट. तिरोड़ी पुलिस ने गौवंश तस्करी और खनिज अधिनियम के तहत अपराध में फरार दो आरोपियों को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार तिरोड़ी थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 245/21 में धारा 4,6,9 गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत थाना तिरोड़ी में एक ट्रक मवेशियों को पकड़ा गया था. जिसका आरोपी वाहन चालक महाराष्ट्र के नागपुर निवासी 30 वर्षीय जफर पिता अहमद खान फरार था. जिसे तिरोड़ी पुलिस की टीम में शामिल तिरोड़ी थाना प्रभारी के निर्देशन में एसआई जी. एल. अहिरवार, प्रधान आरक्षक सतीश गेडाम, आरक्षक नीरज सनोडिया, नागेश बघेल ने नागपुर से गिरफ्तार किया.  

इसी प्रकार थाना अंतर्गत ग्राम पौनिया में पूर्व में हुए अपराध क्रमांक 15/21 में धारा 379 खनिज अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामले में फरार आरोपी पौनिया निवासी पुरुषोत्तम पिता घनश्याम बागड़े को तिरोड़ी पुलिस द्वारा नागपुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने में एसआई दिनेश तिवारी, आरक्षक नीरज, नागेश बघेल, लक्ष्मी बघेल शिवम बघेल का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : TWO ABSCONDING ACCUSED ARRESTED, SENT TO JAIL