जामताड़ा में एक बार फिर मिले 21 नए संक्रमित मरीज

जामताड़ा: जिले में एक बार फिर करोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है. अब तक जिले में कुल 21 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. एक संक्रमित मरीज की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर किया गया है.

यही नहीं कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आह्वान लोगों से कर रही है. यही नहीं सरकार द्वारा मास्क नहीं पहनने पर फाइन का भी प्रावधान किया गया है.

बावजूद लोग सरकारी आदेश को नहीं मान रहे हैं. स्थिति यह है कि घनी आबादी वाले क्षेत्र बस स्टैंड रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार कोर्ट मोड़ सहित अन्य जगहों पर लोगों को बिना मास्क पहने घूमते देखा जाता है. यही नहीं लोग एक दूसरे से सटकर बैठे दिखते हैं. प्रशासन द्वारा प्रारंभ में तो एक-दो दिन मास्क नहीं पहनने वाले की जांच पड़ताल की गई तथा उन्हें फटकार लगाई गई. लेकिन बाद में जांच अभियान भी ठंडे बस्ते में चला गया है. जिस कारण लोग अपनी इच्छा अनुसार बिना मास्क पहने घूम रहे हैं.

Web Title : 21 NEWLY INFECTED PATIENTS FOUND ONCE AGAIN IN JAMTARA

Post Tags: