प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिले : उपायुक्त

देवघर  ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : समहरणालय सभागार में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.   बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बतलाया कि आगामी 24 फरवरी को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि सम्मान योजना की शुरूआत करेंगे.  

इसके तहत लघु और सीमांत कृषक परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दी जाएगी. यह राशि तीन से चार महिनें के अंतराल पर 2,000 रूपये के तीन समान किस्तों में दी जाएगी. साथ हीं उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कोई लघु सीमांत किसान परिवार अर्थात 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि वाले किसान परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रहे. साथ हीं इस बात का ध्यान रखा जाय कि इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनका नाम पंजी-2 में दर्ज होगा.  

इसके अलावे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित सभी अधिकारियों को निदेशित किया कि हर किसान के घर जाकर किसान परिवार का नाम, पता, बैंक खात नम्बर, आईएफएससी कोड, आधार नम्बर तथा जिनके पास आधार नम्बर हो, उनका आधार एनरोलमेंट नम्बर, मोबाईल नम्बर आदि pmkishan. nic. in पर अपलोड कराने का निर्देश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को दिया.  

साथ हीं उन्होंने कहा कि इसके तहत जब 24 फरवरी को इस योजना की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री करेंगे, तब सभी लघु एवं सीमांत किसान परिवार को जिनका डाटा चउापेींदण्दपबण्पद  पर अपलोड कर दिया गया है, के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रान्फर हो जाएगा. 1 फरवरी, 2019 को केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गऐ बजट में किसान सम्मान निधि की स्थापना की गयी है.  

इसी निधि से लघु और सीमांत कृषकों के परिवारों को प्रत्येक वर्ष 6,000 रूपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (डीबीटी) के माध्यम से किया जाएगा. बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित सभी अधिकारियों, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित कर सभी कार्य करें व जल्द से जल्द प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना से देवघर जिला के किसानों को जोड़े.  

बैठक में उप विकास आयुक्त सुशांत गौरव, अपर समाहत्र्ता अंजनी कुमार दूबे, प्रशिक्षु आईएएस हेमंत सत्ती, कृषि पदाधिकारी राम शंकर प्रसाद सिंह, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे.  

Web Title : AN IMPORTANT MEETING HELD ON PM FARMERS PLAN

Post Tags: