मारूती-बाईक में सीधी टक्कर, बाईक चालक बीएसएफ जवान की हालत गंभीर

देवघर ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : सारठ-मधुपुर मुख्य पथ स्थित बामनगामा मोड़ के समीप एक मारूती वैन और अपाची बाईक में हुई जोरदार सीधी टक्कर में बाईक चालक सह बीएसएफ जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं मारूती चालक का भी दायां पैर टूट गया है. घटना बुधवार दोपहर बारह बजे के करीब की है.  

घटना की जानकारी मिलने पर पहूंचे एएसआई नागेन्द्र यादव ने घटना स्थल पर पहूंचकर गंभीर रूप से जख्मी बाईक चालक व मारूती चालक को सारठ सीएचसी भेजवाया वहीं दुर्घटनाग्रस्त मारूती व बाईक को जप्त कर थाने ले आई है. वहीं सीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार बाईक चालक की स्थिति काफी नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया है.  

जबकि मारूती चालक का दायां पैर टूटने की बात कही गई है. घटना के बावत बताया गया कि मारूती चालक विनय कुमार सिंह 45 वर्ष मधुपुर थाना क्षेत्र के पथलचपटी का रहने वाला है वहीं बाईक चालक सह बीएसएफ जवान सारठ थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी पवन रवानी 28 वर्ष है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

Web Title : BIKE DRIVER INJURED IN DIRECT COLLISION IN MARUTI BIKE

Post Tags: