तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर कलश यात्रा का आयोजन

देवघर ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : सारठ अंचल क्षेत्र के जमुआसोल पंचायत स्थित सत्संग समिति जमुनियाटांड़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर गुरूवार को कलशयात्रा निकाली गई. जिसमें 51 कुंआरी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर ढोल व गाजे-बाजे के साथ हर-हर महादेव, जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए जोरिया पहूंची.  

आचार्य श्रीकांत तिवारी व कूल पुरोहित जोगेन्द्र मिश्रा ने यजमान यदुनंदन पंडित व उनके पत्नी को जल मातृका, गणेश देवता आदि की पूजा अर्चना करा कर कलश में पवित्र जल भरवाया. जलयात्रा में जमुनियाटांड़, मंझली मेटरिया, झगराही, मांझी मेटरिया, कपसियो समेत अगल-बगल गांव के सैंकड़ों पुरुष व महिलाओं ने देवी-देवताओं का जयकारा लगाते हुए पुरे नगर का भ्रमण करते हुए पूजा मंडप पहूंचे. आचार्य द्वारा पुजा मंडप को गंगाजल व मंत्रोच्चार से शुद्धिकरण कर कलश को स्थापित कराया.  

समिति द्वारा सभी कुआंरी कन्याओं को कलष स्थापन के पश्चात् भोजन कराया गया. 17 फरवरी तक हो रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में पश्चमी बंगाल के बीरभुम के बंगला संकीर्तन व हिन्दी भजन कलाकार नन्दलाल पांडेय व सहयोगी भाग लेंगे.  

कार्यक्रम को सफल बनाने में आशु पंडित, हिरालाल पंडित, रामरतन महतो, विजय भोक्ता, कृष्णा मंडल, सुभाष चन्द्र मंडल, शंकर पंडित, भोला पंडित, पंचम पंडित, अभिलाश पंडित, सीताराम पंडित, नंदलाल पंडित,  रंजीत यादव, कुलदीप पंडित, बिष्णु भोक्ता, मनभरण पंडित, अरूण पंडित, गंगाराम महतो, पुश्पनारायण पंडित, संतोष पंडित, सुबल पंडित, कृष्णा पंडित, सीताराम पंडित, संतोश राणा, दिलीप कुमार पंडित, राजेंद्र टुडू, रवि पंडित, गिरधारी महतो समेत पुरे ग्रामीण लगे हुए है.   

Web Title : KALASH YATRA FOR THREE DAYS UNINTERRUPTED HARINAM SANKIRTAN

Post Tags: