स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देष्य से बैठक

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देष्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इजादित सी-विजिल एप्प के अधिक से अधिक लोगों द्वारा प्रयोग सुनिष्चित करने के उद्देष्य से आज एक बैठक वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-उप विकास आयुक्त, देवघर सुषांत गौरव की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में सम्पन्न हुई.

बैठक में देवघर जिला के सभी प्रमुख महाविद्यायल के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सभी महाविद्यालयों में दिनांक 20. 04. 2019 को प्रत्येक काॅलेज की ओर से भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायंेगे, जिसमें रैली का आयोजन, पोस्टर कार्टून का निर्माण, सी-विजिल से जुड़े वाद-विवाद प्रतियोगिता, हेल्प वीडियोे बनाना, अधिक से अधिक सी-विजिल एप्प को डाउनलोड करना आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

सभी कार्यक्रमों का मूल उद्देष्य सी-विजिल एप्प को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देना है, ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में आम नागरिकों की अहम भूमिका हो सके. यहां  इस बात की महत्ता बतायेगी जायेगी कि प्रेक्षक की भूमिका में सभी आम व खास नागरिक हो, न कि कोई एक. इन काॅलेजों में सेल्फी

प्वाइंट भी बनाये जायेंगे, ताकि विद्यार्थी सी-विजिल एप्प की तस्वीर के साथ सेल्फी खींच कर इसे अपने-अपने फेसबुक एकाउंट पर अपलोड करेंगे एवं अधिकतम लाईक पाने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में प्रषिक्षु आईएएस हेमंत सत्ती, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, मीनाक्षी भगत, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Web Title : MEETING WITH THE OBJECTIVE OF CONDUCTING FREE AND FAIR ELECTIONS

Post Tags:

Meeting