मंडल कारा में जेल अदालत, एक बंदी रिहा

धनबाद: मंडल कारा धनबाद में  जेल अदालत और कर्तव्य परियोजना पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि जेल अदालत में रेलवे के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंकित कुमार सिंह और न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धांत तिग्गा की उपस्थिति में मंडल कारा अधीक्षक अजय कुमार की ओर से जेल अदालत के लिए चिह्नित कुल 10 बंदियों को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष हाजिर कराया गया, जिसमें एक बंदी राजू कुमार राजवार को रिहा किया गया. न्यायिक दंडाधिकारी की ओर से बंदियों के बीच विधिक जागरुकता शिविर के माध्यम से कर्तव्य परियोजना के ऊपर जागरूक किया गया और बताया गया कि कारागार में बंदियों एवं उनके परिवारों के अधिकारों का संरक्षण हो सके, जिसके लिए झालसा की ओर कर्तव्य परियोजना चलाई जा रही है. इसके तहत बंदियों के परिवारों को सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके पात्रता के अनुसार दिलाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है.

Web Title : JAIL COURT IN MANDAL JAIL, ONE PRISONER RELEASED

Post Tags: