रांची में दिनदहाड़े कारोबारी से साढ़े 3 लाख की लूट, बाइक छोड़कर भागे बदमाश

रांची के मेनरोड में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने एक स्क्रैप कारोबारी महबूब आलम से साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए. महबूब हिंदपीढ़ी के लेक रोड में रहते हैं.

बताया जाता है लूट के दौरान महबूब बाइक समेत सड़क पर गिर गए, जिसमें वे घायल हो गए. उधर, भागते समय मेन रोड गुरुद्वारा के पास लुटेरों की बाइक गिर गई. पकड़े जाने के डर से बाइक छोड़कर एक अपराधी कर्बला चौक तो दूसरा हिंदपीढ़ी की ओर भाग निकला.

सूचना पर पहुंची लोअर बाजार पुलिस ने लुटेरों की खोजबीन शुरू कर दी. हालांकि पुलिस को सिर्फ उनकी बाइक हाथ लगी, जो चोरी की बताई जा रही है. लोअर बाजार थाना में केस दर्ज किया गया है. महबूब ने पुलिस को बताया कि रांची क्लब परिसर में एचडीएफसी बैंक से 3. 50 लाख रुपए निकालकर वह बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया.

सिटी एसपी शुभांशु कुमार जैन ने बताया कि आशंका है कि बैंक से ही अपराधी महबूब का पीछा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हुलिया और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का पता चल गया है.

Web Title : BUSINESSMAN ROBBED OF RS 3.5 LAKH IN BROAD DAYLIGHT IN RANCHI

Post Tags: