कोरोना को लेकर सरकार का निर्णय- स्कूल-कॉलेज, ट्रेनिंग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंद, शादी में सिर्फ 50 लोग होंगे शामिल

रांची. झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर CM हेमंत सोरेन ने रविवार को गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक कर कुछ कड़े निर्णय लिए है. हेमंत सोरेन ने स्कूल-कॉलेज, ट्रेनिंग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही राज्य में होने वाली सभी तरह की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

शादी समारोह में अब 200 की जगह सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. उन्होंने कहा- विशेष परिस्थिति में और भी निर्णय लिए जा सकते हैं, जो राज्य हित में हो. CM ने लोगों से आग्रह किया है कि संक्रमण को हल्के में ना लें. बेवजह घूमना बंद करें. ताकि संक्रमण के चेन में रुकावट आए. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित थे.

CM हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे राज्य में जिले स्तर पर ऑक्सीजन युक्त बेड को उपलब्ध कराना, राज्य में आत्मरक्षक दवाओं की उपलब्धता के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

शनिवार को हुई थी सर्वदलीय बैठक

बताते चलें कि शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन ने सर्वदलीय बैठक की थी. बैठक में लाॅकडाउन में लगाई जाने वाली पाबंदियाें का सख्ती से पालन करने का सुझाव दिया गया था. बैठक में खास ताैर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कमी, 45 वर्ष से कम उम्र के लाेगाें का भी टीकाकरण, जैक की परीक्षाएं स्थगित करने, घर में ही पर्व त्याेहार मनाने, ऑक्सीजन सपाेर्टेड बेड की संख्या और पारा मेडिकल कर्मियाें की संख्या बढ़ाने के मुद्दे पर बात रखी थी. इसके अलावा टेस्ट रिपाेर्ट 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का भी सुझाव दिया गया था

Web Title : GOVERNMENTS DECISION ON CORONA SCHOOLS, COLLEGES, TRAINING CENTRES, ANGANWADI CENTRES CLOSED TILL FURTHER ORDERS, WEDDING TO BE ATTENDED BY ONLY 50 PEOPLE

Post Tags: